लखनऊ, जून 21 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य सरकार ने मानव संपदा पोर्टल पर वार्षिक प्राविष्टियां ऑनलाइन वर्कफ्लो जनरेट की अंतिम तिथि बढ़ाकर 24 जून और स्वमूल्यांकन की 27 जून कर दी है। संयुक्त सचिव कार्मिक मनीष चंद्र श्रीवास्तव ने इस संबंध में शासनादेश जारी करते हुए विभागीय अधिकारियों को निर्देश भेज दिया है। इसमें कहा गया है कि बार-बार समय बढ़ाए जाने के बाद भी अभी तक 786824 राज्य कर्मियों का ही वर्कफ्लो जेनरेट हुआ है। शासनादेश में कहा गया है कि विभागीय अधिकारी इसको शीर्ष प्राथमिकता देते हुए बचे हुए कर्मियों का वर्कफ्लो जेनरेट कराएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...