लखनऊ, जून 30 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता राज्य कर्मियों को मानव संपदा पोर्टल पर वार्षिक प्रविष्टियां ऑनलाइन करने के लिए मंगलवार तक मौका दिया गया है। स्वमूल्यांकन आख्या प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तीन जुलाई कर दी गई है। विशेष सचिव कार्मिक कुलदीप कुमार रस्तोगी ने इस संबंध में सोमवार को शासनादेश जारी करते हुए विभागाध्यक्षों को निर्देश भेज दिए हैं। शासनादेश में कहा गया है कि अंतिम तिथि 27 जून तक 2363 कर्मियों की वार्षिक प्राविष्टियां ऑनलाइन नहीं की गई हैं। यह स्थिति संतोषजनक नहीं है। इसलिए सभी कार्मिक तय अवधि में इसे अनिवार्य रूप से ऑनलाइन कर दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...