सहारनपुर, नवम्बर 29 -- नगर के ब्राईट होम पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक क्रीडा प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के दौरान चारों हाऊस के विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अथितियों द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। शनिवार को स्कूल में आयोजित वार्षिक क्रीड़ा प्रतियोगिता के दौरान हुए विभिन्न खेलों में रेड, ग्रीन, येलो व ब्लू हाऊस के खिलाड़ियों ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर अपने हाऊस को जिताने के लिए पूरा दमखम दिखाया। ग्रीन हाउस के विश्वजीत सिंह ने सीनियर बालक वर्ग में जैवलिन थ्रो में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। सीनियर बालिका वर्ग में बास्केट बाल का स्वर्ण पदक येलो हाउस ने अपने नाम किया। विजेता खिलाडियों को प्रधानाचार्य मौ. अहमद खान व मुमताज खान, किसान सेवक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रवीण मिश्रा, एसआई राध...