बक्सर, जून 6 -- बक्सर। नगर के बाइपास रोड स्थित बुढ़िया काली मंदिर की वार्षिक पूजा समारोह आगामी 9 जून यानी सोमवार को धूमधाम से संपन्न होगा। इसे लेकर विशेष पंचित पूजा का आयोजन सुबह चार बजे से सात बजे तक होगा। पूजा कार्यक्रम में पूजा समिति के सदस्य पुजारीगण भाग लेंगे। इस दौरान भक्तों का मंदिर में प्रवेश वर्जित रहेगा। समिति के सदस्य रोहित उपाध्याय ने भक्तों को मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए सुबह सात बजे के बाद आने की अपील की है। उक्त व्यवस्था श्रद्धालु भक्तों की सुविधा के लिए बनाई गई है। ताकि, भीड़भाड़ से लोगों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...