मोतिहारी, अप्रैल 14 -- मधुबन,निज संवाददाता। मधुबन प्रखंड में 5 उर्दू वद्यिालय हैं। प्राथमिक वद्यिालय बीएमसी मकतब,प्रा.वि.रानीपुर,प्रा.वि.जितौरा उर्दू,प्रा.वि.उर्दू कोइलहरा व प्रा.वि.गुलाब खां उर्दू वद्यिालय हैं। इन प्राथमिक वद्यिालयों के वार्षिक परीक्षा में सफल 80 प्रतिशत छात्र-छात्राओं का ई-शक्षिा कोष पर डाटा इंट्री हो चुका है। महज 20 प्रतिशत वद्यिार्थियों का ई-शक्षिा कोष पर डाटा इंट्री होना बाकी है। बीएमसी मकतब के एचएम अभय प्रकाश,प्रा.वद्यिालय गुलाब खां उर्दू के एचएम अफसार आलम,प्रा.वद्यिालय जितौरा उर्दू की एचएम अंजु आरा,प्रा.वद्यिालय कोईलहरा उर्दू के एएम जमील अख्तर व प्रा.वद्यिालय रानीपुर उर्दू के एचएम मजरूल हक ने बताया कि बार-बार ई शक्षिा कोष पोर्टल के फंस जाने से परीक्षा में सफल करीब 20 प्रतिशत छात्र-छात्राओं का डाटा लोड नहीं हो रहा ह...