मोतिहारी, मार्च 10 -- चिरैया, नि.सं.। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सरोज कुमार सिंह ने कक्षा में 1 से 8 तक की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा का सफल एवं कदाचारमुक्त संचालन के लिए एक पत्र जारी कर 158 विद्यालयों के शिक्षकों को एक दूसरे के विद्यालय में वीक्षण कार्य के लिए प्रतिनियुक्त कर दी गयी है। परीक्षा में सुचारू संचालन के लिए प्रत्येक ब्लॉक रिसोर्स सेंटर द्वारा पर्यवेक्षक की तैनाती की सूची भी फाइनल कर दी गई है। सभी पर्यवेक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वह अपने-अपने क्षेत्र में परीक्षा प्रक्रिया पर कड़ी नजर रखें और रिपोर्ट शिक्षा विभाग को भेजें। वही प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने सभी पर्यवेक्षकों को परीक्षा संचालन में किसी भी तरह की अनियमितता को रोकने की जिम्मेवारी सौंपी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...