आरा, अप्रैल 9 -- -शीतल एवं शुद्ध पेयजल हेतु लगे वाटर कूलर का भी उद्घाटन कोईलवर, एक संवाददाता। प्रखंड के मध्य सह उच्च माध्यमिक विद्यालय चंदा काजीचक में मैट्रिक व इंटर वार्षिक बोर्ड परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने को लेकर विद्यालय में दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। विद्यालय की छात्रा ज्योत्सना प्रसाद को 453 अंक लाने पर विद्यालय की ओर से पुरस्कृत किया गया। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि डीईओ अहसन, विशिष्ट अतिथि डीपीओ स्थापना रमेश कुमार पाल, डीपीओ चंदन प्रभाकर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर दीक्षांत समारोह का उद्घाटन किया। इसके साथ ही विद्यालय में स्थापित कॉम्लेक्स रिसोर्स सेंटर कक्ष तथा बच्चों को शीतल एवं शुद्ध पेयजल हेतु लगे वाटर कूलर का भी उद्घाटन उपस्थित पदाधिकारियों ने किया। प्रधानाध्यापक ने बता...