बिहारशरीफ, जुलाई 11 -- यू-डायस : वार्षिक परीक्षा पास होने के बावजूद डेढ़ लाख छात्रों की अगली कक्षा में नहीं हुईं इंट्री डीईओ ने प्राचार्यों को 3 दिनों में शत-प्रतिशत छात्रों की इंट्री कराने का दिया आदेश जिले में 2493 सरकारी तो 670 निजी विद्यालय हैं संचालित, इंट्री नहीं होने पर योजनाओं के लाभ से होंगे वंचित 4,52,733 विद्यार्थियों में महज 2,91,147 छात्रों की ही हुई पोर्टल पर अगली कक्षा में इंट्री फोटो : डीईओ ऑफिस : बिहारशरीफ जिला शिक्षा कार्यालय का भवन। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में 2493 सरकारी व 670 निबंधित निजी विद्यालय चलाये जा रहे हैं। इनमें यू-डायस पोर्टल पर शैक्षणिक सत्र 2024-25 में चार लाख 52 हजार 773 विद्यार्थी नामांकित थे। जबकि, शैक्षणिक सत्र 2025-26 में महज दो लाख 91 हजार 147 विद्यार्थियों का ही अगली कक्षा में इंट्री ...