गुड़गांव, फरवरी 16 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। खेल मुख्यालय की ओर से वार्षिक परीक्षाओं के कारण सभी जिलों में चल रही नर्सरी बंद कर दी गई हैं। गुरुग्राम में करीब 70 खेल नर्सरियां बंद हो गई। जो अप्रैल में इन्हें दोबारा से शुरू किया जाएगा। वहीं नर्सरियों दोबारा खुलेंगी जो ए, बी या सी ग्रेड हासिल करेंगी। खेल विभाग के अनुसार डी ग्रेड वाली नर्सरियां दोबारा नहीं खुलेंगी। इसके लिए नर्सरी को अच्छे अंक लेकर अच्छा ग्रेड भी हासिल करना होगा। ग्रेड के हिसाब से ही तय होगा कि नर्सरी दोबारा शुरू होगी या बंद की जाएगी। गुरुग्राम जिले के राजकीय और प्राइवेट शिक्षण संस्थानों में चल रही 50 खेल नर्सरी बंद की गई हैं। विभाग ने यह विकल्प भी रखा है कि कोई नर्सरी प्रशिक्षक चाहे तो खिलाड़ियों को अभ्यास करा सकता है, लेकिन प्रशिक्षक और खिलाड़ियों को दो महीने का खुर...