मधेपुरा, अप्रैल 7 -- मधेपुरा। किरण पब्लिक स्कूल में शनिवार को वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। कक्षा 7 के मयंक कुमार और कक्षा 2 के पार्थ कुमार स्कूल टॉपर रहे। वहीं जूनियर एक की रूही कुमारी, भुविका भारती व गोलू कुमार क्लास टॉपर रहे। कक्षा एक में अर्शलान चांद, कुमारी शश्किा व जैनब सुमैया और कक्षा 2 के पार्थ कश्यप व गिताली राणा क्लास टॉपर रही। जबकि कक्षा 3 में दीपमनी प्रियदर्शी, रजनीश कुमार व अभिषेक कुमार और कक्षा 4 की अमृता यादव, सनाया व शिवराज क्लास टॉपर रहे। क्लास 5 के आदत्यि राज, लक्ष्य राज व दीक्षा कुमारी और कक्षा 6 के अंश राज, अंशु कुमारी व पायल कुमारी क्लास टॉपर रही। कक्षा 7 में आदर्श राज, आरुष व कक्षा 8 में वाणी कृष्णा, ऋचा राज, खुशवंत केशव और कक्षा 9 की मष्टिी कुमारी, डब्ल्यू बादशाह, राशि रौश...