गुड़गांव, अप्रैल 21 -- गुरुग्राम। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड से संबंद्ध सभी राजकीय विद्यालय, गुरुकुलों-विद्यापीठों की ओर से शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए कक्षा 9वीं व 11वीं के छात्र-छात्राओं के अंक 25 मई तक ऑनलाइन अपलोड किए जाने हैं। बोर्ड के सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने सभी विद्यालय मुखियाओं को निर्देश देते हुए कहा कि कक्षा 9वीं व 11वीं की वार्षिक परीक्षा के अंक 25 मई 2025 तक अपलोड करें। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट www.bseh.org.in पर दिए गए लिंक पर आईडी-पासवर्ड से लॉगिन करना सुनिश्चित करें। यदि किसी विद्यालय की ओर से निर्धारित तिथि में छात्र-छात्राओं के अंक अपलोड नहीं किए जाते हैं, तो ऐसे छात्रों को बोर्ड की कक्षा 10वीं एवं 12वीं की आगामी वार्षिक परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर...