नैनीताल, दिसम्बर 27 -- नैनीताल। कुविवि के चार वर्षीय एकीकृत शिक्षक शिक्षा कार्यक्रम (आईटीईपी) विभाग में वार्षिक पत्रिका दीक्षा के दूसरे अंक का विमोचन कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत ने किया। कार्यक्रम में शिक्षा संकायाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी, विभागाध्यक्ष डॉ. अशोक उप्रेती, पत्रिका की मुख्य संपादक डॉ. पुष्पा अधिकारी समेत विभाग के सभी शिक्षक रहे। पत्रिका का यह अंक उत्तराखंड राज्य स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने को समर्पित है। संकायाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी ने कहा कि आईटीईपी विभाग शैक्षणिक एवं सह-शैक्षणिक गतिविधियों में निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है और देश के शीर्ष संस्थानों में अपनी पहचान बना चुका है। पत्रिका में शिक्षकों व छात्राध्यापकों के लेखों के माध्यम से उत्तराखंड की ऐतिहासिक, सांस्कृतिक परंपराओं, लोक त्योहारों, वाद्य यंत्रों, लोक साहित्...