पूर्णिया, नवम्बर 28 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। पूर्णिया महिला महाविद्यालय में अपनी वार्षिक पत्रिका हेतु आवरण पृष्ठ के लिए छात्राओं के बीच एक चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की छात्राओं ने बड़े जोश एवं उत्साह के साथ भागीदारी की। प्रधानाचार्य प्रोफेसर अनंत प्रसाद गुप्ता ने इस मौके पर कहा कि पूर्णिया महिला महाविद्यालय की एक वार्षिक पत्रिका होगी, जिसका नाम अरूषा रहेगा। इसका शाब्दिक अर्थ है भोर की पहली किरण है । इस पत्रिका में महाविद्यालय के सभी शिक्षकों, कर्मियों एवं छात्राओं के आलेख प्रकाशित किए जाएंगे। महाविद्यालय की अपनी वार्षिक पत्रिका होने से छात्राओं में शैक्षणिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए उत्साह का संचार होगा। छात्राओं की लेखनी क्षमता बढ़ेगी, उनको एक नई क्षितिज छूने का अवसर मिलेगा। ...