काशीपुर, सितम्बर 22 -- काशीपुर। नगर क्षेत्र में चल रहे ई-रिक्शा चालकों का वार्षिक पंजीकरण और प्रतिदिन संचालन शुल्क का आदेश जारी होने पर चालकों में आक्रोश है। इसके विरोध में ई-रिक्शा चालकों के समर्थन में महाराणा प्रताप चौक पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने ई रिक्शा चालकों के पक्ष में प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि पूर्व में ई-रिक्शा चालकों ने चेतावनी दी थी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वह सोमवार को प्रदर्शन करेंगे। सोमवार को नगर क्षेत्र के सभी ई-रिक्शा चालक महाराणा प्रताप चौक पर पहुंचकर एकत्र हुए और जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने चेतावनी दी यदि आदेश वापस नहीं लिया गया तो ई-रिक्शा संचालन ठप कर दिया जाएगा। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस के पूर्व महानगर अध्यक्ष संदीप सहगल ने कहा कि ई-रिक्शा चालक जब आरटीओ में अपना वाहन पंज...