हमीरपुर, नवम्बर 5 -- मौदहा। विद्या भारती, कानपुर प्रान्त योजनानुसार नगर के शिक्षण संस्थान सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज का तीन दिवसीय वार्षिक निरीक्षण बैजनाथ भारद्वाज, कर्वी प्रधानाचार्य राघवेंद्र पांडेय, रसायन विज्ञान प्रवक्ता धीरेंद्र बाजपेयी, हिन्दी प्रवक्ता सुशील श्रीवास्तव व कार्यालय प्रमुख गोरेलाल ने ने किया। प्रात:काल वंदना से लेकर शिक्षण, विद्यालय की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। प्रधानाचार्य भारत सिंह ने बताया कि वार्षिक निरीक्षण 2 नवंबर से 4 नवंबर तक चला। इस मौके पर निरीक्षक प्रधानाचार्य राघवेन्द्र पाण्डेय ने कहा कि विद्या भारती की इस व्यवस्था से जो विद्यालय में न्यूनतायें होती हैं तो ठीक करने का अवसर प्राप्त होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...