गौरीगंज, जून 2 -- अमेठी। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष महेश सोनी के नेतृत्व में व्यापारियों ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर डीएम संजय चौहान को मुख्यमंत्री को संबोधित 14 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से व्यापारियों से जुड़ी प्रमुख समस्याओं के निराकरण की मांग की गई है। मुख्य मांगों में खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनिय के अंतर्गत की जा रही कार्रवाई पर आपत्ति जताई गई। व्यापारियों का कहना है कि इस अधिनियम के तहत रजिस्ट्रेशन की सीमा 12 लाख से बढ़ाकर 40 लाख रुपये वार्षिक टर्नओवर की जाए, जिससे छोटे व्यापारियों को राहत मिल सके। महेश सोनी ने कहा कि खाद्य सामग्री की पैकेजिंग कंपनियों द्वारा की जाती है। जिसमें व्यापारियों की कोई भूमिका नहीं होती। फिर भी रिटेल और थोक व्यापारियों को दंडित किया जा रहा है। उन्होंने मांग की क...