सहारनपुर, जुलाई 13 -- सहारनपुर रविवार को उत्तर प्रदेश उतराखंड मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स एसोसिएशन की सहारनपुर इकाई का वार्षिक अधिवेशन हुआ, जिसमें आय-व्यय का ब्यौरा दिया। नई कार्यकारिणी के चुनाव कराया गया। अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के अलावा सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष व सदस्यों का सर्वसम्मति से चुना गया। घंटाघर स्थित एक सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सचिव नंदन शर्मा ने वर्षभर में संगठन द्वारा किए गए कार्योँ का लेखा-जोखा दिया। कोषाध्यक्ष अमित अनेजा ने सालभर में किए आय-व्यय का ब्यौरा दिया। स्टेट ऑब्जर्वर अमरीश शर्मा ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए अपनी भागेदारी बढ़ाने के लिए आह्वान किया। अधिवेशन के बाद चुनाव प्रक्रिया शुरू की। जिसमें गौतम जोशी को अध्यक्ष, नंदन शर्मा, प्रवेश कुमार को उपाध्यक्ष निर्वाचित किया। रजनीश चौहान को सचिव, नितिन अग्रव...