हाथरस, नवम्बर 25 -- हाथरस। संत फ्रांसिस इंटर कॉलेज में मंगलवार को वार्षिक खेल समारोह का आयोजन धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सांसद अनूप प्रधान, भाजपा जिलाध्यक्ष शरद महेश्वरी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अति सम्मानित आर्चबिशप आगरा डॉक्टर राफी मंजली के द्वारा की गई। सभी अतिथियों का माला पहनाकर एवं तिलक लगाकर भावपूर्ण पांरपरिक स्वागत किया गया। स्कूल बैंड द्वारा सभी अतिथियों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के प्रेसीडेन्ट डॉक्टर राफी मंजली, मैनेजर फादर जोर्ज पॉल, प्रधानाचार्य फादर प्रकाश डिसूजा एंवम मुख्य अतिथि द्वारा गुब्बारे तथा कबूतर उड़ाकर कार्यक्रम की औपचारिक रूप से घोषणा की गई। ओलंपिक परंपरा का अनुकरण करते ह...