सहारनपुर, दिसम्बर 27 -- दिल्ली रोड स्थित मदर टेरेसा पैरामेडिकल एंड नर्सिंग कॉलेज में आयोजित वार्षिक खेल महोत्सव में विद्यार्थियों ने दमखम दिखाते हुए शानदार प्रदर्शन किया। तीन दिवसीय खेल महोत्सव के दौरान कबड्डी, बैडमिंटन, खो-खो, लॉन्ग जम्प, शॉट-पुट और टग ऑफ वार जैसी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कबड्डी मुकाबले में नर्सिंग टीम ने छात्र वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। विजेता टीम में रजत, राहुल, विशाल, शिवम, नीरज, आकिब, उसमान, अंकित, गगन और अमनप्रीत शामिल रहे। छात्रा वर्ग में पैरामेडिकल टीम ने जीत दर्ज की, जिसमें आकांक्षा, साक्षी, कनिका, तनुजा, नीलू, इशिका, इन्दु, वर्णिका और सुम्मैया ने शानदार खेल दिखाया। लॉन्ग जम्प में चेतन ने पहला, अखिल ने दूसरा और सुधांशु ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। बैडमिंटन में छात्रा वर्ग में काजल और ...