महाराजगंज, दिसम्बर 5 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा बाजार स्थित आरपीआईसी स्कूल में तीन दिवसीय खेल स्पर्धा में विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। इस प्रतियोगिता में रेड हाउस 14 गोल्ड, 6 सिल्वर तथा तीन ब्रॉन्ज के साथ पहले स्थान पर रहा। इसके अलावा येलो और ब्लू हाउस के गोल्ड 8 के कारण दूसरा स्थान मिला। येलो हाउस ने दस सिल्वर मेडल तथा एक ब्रॉन्ज के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया तथा ब्लू हाऊस सात सिल्वर तथा तीन ब्रॉन्ज के साथ तीसरे स्थान पर रहा। ग्रीन हाऊस ने चार गोल्ड, ग्यारह सिल्वर तथा दस ब्रांज प्राप्त किए। रेड हाउस ने 100 मीटर जूनियर रेस बालक वर्ग, 100 मीटर जूनियर रेस बालिका वर्ग, कबड्डी जूनियर गर्ल्स, लंबी कूद सीनियर बालक और बालिका वर्ग, बालकों का स्लो साइकिल रेस, बालक और बालिका दोनों में स्पून मार्बल रेस, सीनियर स्किपिंग, बालक और बालि...