फरीदाबाद, नवम्बर 19 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-16ए स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हो गई। इसमें पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के द्वितीय वर्ष की छात्रा दिव्या भारद्वाज को बेस्ट एथलीट का खिताब दिया गया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में सेवानिवृत गणित के एसोसिएट प्रोफेसर अशोक कुमार मुख्य अतिथि रहे। वहीं डॉ. राजेश यादव ने विशिष्ट अतिथि के रूप में समापन समारोह में शिरकत की। अतिथियों ने विजेता प्रतिभागियों को पदक व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ।प्रोफेसर अशोक कुमार व डॉ. राजेश यादव ने ने कहा कि जीवन संघर्ष का मैदान है, जिसमें हमारी सक्रिय भागीदारी अहम है, जीवन में आगे बढ़ने के लिए संघर्ष से नहीं घबराना चाहिए । संसार में जितने भी महापुरुष हुए हैं, उनका जीवन संघर्ष पूर्ण रह...