सहारनपुर, नवम्बर 15 -- लाला पूरण चंद साहनी मैमोरियल इंटर कॉलेज में बाल दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित वार्षिक प्रतियोगिता का शनिवार को आयोजन किया गया। इस दौरान त्रिवेणी शुगर मिल के यूनिट हैड पुष्कर मिश्र ने प्रतियोगिता का उद्वाटन करते हुए विद्यार्थियों से कहा कि किसी प्रतियोगिता का आयोजन हारजीत नहीं बल्कि उन्हें जीवन के प्रति प्रेरित करना होता है। उन्होंने पंडित नेहरु के चित्र पर माल्यपर्ण करते हुए बच्चों से देश के प्रथम प्रधानमंत्री के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। इस दौरान प्रबंधक गिरीश कोहली, प्रधानाचार्या डा. सुनीता शाही, मधूलिका तंवर ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन राजीव कुमार और खेल प्रतियोगिता का संचालन मनोज पुंडीर ने किया। प्रतियोगिता में जूनियर वर्ग में 100 मीटर दौड़ में अजीत प्रथम, दीपांशु दूसरें और सावन तीसरें स्थान ...