छपरा, अक्टूबर 16 -- रसूलपुर। स्थानीय चट्टी पर गुरुवार को ओम क्लासेज ऑफ मैथेमेटिक्स के वार्षिक खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को समारोह पूर्वक पुरस्कृत किया गया। पुरस्कृत होने वालों में विजेता टीम के क्रिकेट कप्तान अमृत राज , उपविजेता टीम के कप्तान रजनीश कुमार , बेस्ट बॉलर उत्कर्ष पांडेय, बेस्ट बैट्समैन आयुष पांडेय के साथ बालिका कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता टीम की कप्तान अंशिका सोनी , उपविजेता टीम की कप्तान दिव्यांशी , बालक कबड्डी प्रतियोगिता में विजेता टीम के कप्तान अंकुश यादव और उपविजेता टीम के कप्तान अमृत तिवारी उर्फ लड्डू बाबू शामिल रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता ओपी सर ने की, जबकि विद्यालय के निदेशक सह प्राचार्य अनूप ने संचालन किया।बलिराम दुबे, सुरेश उपाध्याय , अली , मनीष, राकेश, आकाश आदि शिक्षकों की सराहनीय भूमिका रही। टीचर्स ट्रेनिंग कॉले...