हरदोई, दिसम्बर 6 -- साण्डी, संवाददाता। कस्बे के इंटर कॉलेज में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेल प्रतियोगिता का समापन समारोह शनिवार को बड़े ही उत्साह और पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। खेल भावना, अनुशासन और सभी टीम का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला। समारोह में विद्यालय प्रबंधक हरीशचंद्र कुशवाहा एवं नगर पालिकाध्यक्ष राम जी गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने दीप जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विजेता विद्यार्थियों को शील्ड, मेडल और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल छात्रों के सर्वांगीण विकास की नींव हैं। ऐसी प्रतियोगिताएँ न केवल शारीरिक क्षमता बढ़ाती हैं, बल्कि आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और टीम भावना को भी प्रबल करती हैं। अवधेश कुशवाहा, ऋषभ कुमार, तारीक को विशेष...