रुद्रपुर, नवम्बर 4 -- रुद्रपुर। मंगलवार को आरएएन पब्लिक स्कूल में कक्षा 3 से 5 के विद्यार्थियों के लिए वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। शुभारंभ प्रधानाचार्य भावना भानोट ने किया। विद्यार्थियों ने ऊर्जावान डम्बल पीटी, रंगारंग पोम पोम पीटी और मनमोहक योग प्रस्तुति के माध्यम से शारीरिक संतुलन एवं मानसिक एकाग्रता का संदेश दिया। खेल प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया। प्रमुख प्रतियोगिताओं में 60 मीटर स्प्रिंट रेस, बैलेंसिंग रेस, कोन रेस, आइसक्रीम रेस, हर्डल रेस, रिले रेस, रेडी फॉर पार्टी (लड़कियों के लिए) और रेडी फॉर स्कूल (लड़कों के लिए) शामिल रहीं। विजेता विद्यार्थियों को स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक के साथ प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक विंग कमांडर एचके राय, प्रबंधक मोहित राय, निधि राय आ...