लखनऊ, फरवरी 22 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता आर्यश्री शिक्षा समिति की ओर से ऐशबाग रेलवे स्टेडियम में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। समारोह में संस्था द्वारा संचालित निशुल्क शिक्षा प्रोत्साहन केंद्र के 150 बच्चों ने प्रतिभा दिखाई। कार्यक्रम का आगाज श्री गणेश वंदना और एकदंताय वक्रतुंडाय से हुआ। इसमें मेंढक दौड़, 50 मीटर, बोरा, संतुलन दौड़ व रस्सा कसी प्रतियोगिताओं में बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। संस्था की सचिव तूलिका कपूर ने कहा कि बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ अपने शारीरिक स्वास्थ्य पर भी ध्यान देना चाहिए। खेलकूद और योग को अपनाएं। श्रेष्ठ छात्रों की श्रेणी में महिमा पाल,अर्पिता गुप्ता,आयुषी शर्मा व इमरती व नियमित छात्रों में रानी, अंजली,रिया व ख्वाईश ने विजेता का खिताबा जीता। समारोह में डॉ. पूजा ठाकुर सिकेरा, आईएएस वृंदा शुक्ला, पीसीए...