मुजफ्फर नगर, फरवरी 15 -- नचिकेता स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। विद्यालय घोष के साथ सभी सदनों ने उपस्थित अतिथियों को सलामी देते हुए मार्च पास्ट की बहुत ही शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध समिति के सदस्यों व उपस्थित मुख्य अतिथियों पूर्व विधायक अशोक कंसल, सीनियर पैथोलॉजिस्ट साइटोलॉजिस्ट डा. ऋचा गर्ग, योगेश जैन, सुशील जैन द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण करके किया गया। सभी सदनों के कप्तानों ने बारी-बारी से टॉर्च मैराथन में भाग लिया और शपथ ग्रहण की। छात्रों ने पूरे अनुशासन के साथ खेल का प्रदर्शन किया और विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा दिखाई।छात्राओं द्वारा बहुत ही सुंदर ड्रिल प्रस्तुत की गई जिसे उपस्थित सभी लोगों ने सराहा। इसके अतिरिक्त हॉपिंग रेस ,थ्री लैग रेस ,हर्डल रेस,रोलिंग ...