प्रयागराज, दिसम्बर 7 -- महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर में शनिवार को पतंजलि नर्सरी स्कूल का वार्षिक खेल समारोह आयोजित किया गया। शुभारंभ प्रधानाचार्या विभा श्रीवास्तव के खेल दिवस की घोषणा से हुई। केजी वर्ग के बच्चों ने सूर्य नमस्कार, प्रेप के बच्चों ने चंद्र नमस्कार, केजी के बच्चों ने ड्रिल प्रस्तुत कर अनुशासन और लय का प्रदर्शन किया। प्रेप वर्ग की रिले बैटन रेस में बच्चों ने पूरे जोश के साथ भाग लिया। इसके बाद केजी और प्रेप दोनों वर्गों ने संयुक्त रूप से मार्शल आर्ट्स प्रस्तुति से दर्शकों को प्रभावित किया। केजी वर्ग की जुम्बा प्रस्तुति ने लोगों को झूमने पर विवश कर दिया। फिर प्रेप वर्ग की ट्विन पार्टनर रेस में बच्चों ने बेहतरीन तालमेल का प्रदर्शन किया। प्रेप वर्ग की तितली आधारित 'बटरफ्लाई ड्रिल' ने रंगों और सजीवता से आकर्षित किया। केजी वर्ग की फ...