जौनपुर, नवम्बर 8 -- जलालपुर। कुटीर पीजी कॉलेज चक्के में शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन। पहले दिन 1500, 400 मीटर लंबी कूद, डिस्कस थ्रो, शाटपुट थ्रो। दूसरे दिन 200, 800, 100 मीटर दौड़, ऊंची कूद, जेवलिन थ्रो का खेल हुआ। सभी छात्र एवं छात्राओं ने खेल में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग कर खेल में उम्दा प्रदर्शन किया। विजेता छात्रों को प्राचार्य प्रो. राघवेंद्र कुमार पांडेय ने प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर खेलकूद प्रभारी डॉ. पूनम सिंह समेत सभी निर्णायक मंडल के सदस्य सहयोगी कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...