बुलंदशहर, नवम्बर 25 -- शिकारपुर। एसकेडी पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेलों के दूसरे दिन की शुरुआत कबड्डी सीनियर में ब्लू हाउस और रेड हाउस के बीच मुकाबला हुआ जिसमें ब्लू हाउस ने रेड हाउस को बहुत ही रोमांचक मैच में एक पॉइंट से हराया। जिसमें मैच रेफरी दुष्यंत ठाकुर ने कक्षा 11 से कविश को प्लेयर ऑफ द मैच चुना । इसके बाद जूनियर गर्ल्स में खो-खो मैच में ब्लू हाउस ने रेड हाउस को हराया जिसमें कक्षा 8 से जीविका को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया इसके बाद जूनियर क्रिकेट में शास्त्री हाउस ने सुभाष हाउस को एक तरफा मुकाबले में हराया जिसमें कक्षा 8 से प्रिंस को बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अंपायर गौरव चौधरी और हिमांशु कुमार रहे। इसके बाद दिन का अंतिम मैच कबड्डी जूनियर में येलो हाउस ने ग्रीन हाउस को एकतरफा मुकाबले में हराया जिसमें मैच रेफ...