बोकारो, जनवरी 26 -- सेक्टर 5 स्थित गुरु गोबिंद सिंह पब्लिक स्कूल बोकारो में वार्षिक खेलकूद समारोह का आयोजन हुआ। महाराणा रणजीत सिंह स्टेडियम में उत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथि डीआईजी बोकारो सुरेंद्र कुमार झा ने किया। इस दौरान विद्यालय के प्राचार्य सोमॉन चक्रवर्ती ने कहा कि खेल के द्वारा बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है। खेल जीवन का आधार है। यह सभी के जीवन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। छात्रो ने समूह गान प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। जीजीएसईएस के सचिव एसपी सिंह ने उपस्थित सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया। प्रतियोगिता में रैबिट रेस, स्पून एंड मार्बल रेस, मटका रेस, कैसल मेकिंग रेस बैलेसिंग ने दर्शकों को रोमांचित किया। इस दौरान ओवरऑल विजेता आकाश हाउस तथा उपविजेता पवन हाउस रहा। मौके पर जीजीपीएस चास के प्राचार्य अभिषेक कुमार, जीजी...