फरीदाबाद, नवम्बर 26 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। सेक्टर-21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में बुधवार को वार्षिक खेल उत्सव का भव्य शुभारंभ किया गया।विद्यालय के बैंड ग्रुप द्वारा मैनेजमेंट के सदस्यों का स्वागत किया गया। इसके उपरांत छात्रों ने आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। इनमें खेल भावना, स्वास्थ्य और अनुशासन के संदेश प्रभावी रूप से उभरकर आए। उद्घाटन समारोह में सभी प्रतिभागियों को नियमों का पालन करने और सदैव खेल भावना बनाए रखने की शपथ दिलाई गई। स्कूल अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान ने विद्यार्थियों को सक्रिय रूप से खेलों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। तत्पश्चात उन्होंने रिबन काटकर प्रतियोगिताओं की शुरुआत की और सभी खिलाड़ियों को अपनी शुभकामनाएं प्रदान की। छात्रों ने स्वस्थ जीवन के महत्व को दर्शाते हुए योग, व्यायाम और फिटनेस से जुड़े कई सार्थक प्रदर्शन किए। ...