मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 14 -- डीएस पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का रविवार को समापन हुआ। 2 दिन तक चले वार्षिक खेल उत्सव में अंतिम दिन कक्षा 3 से कक्षा 8 तक के विद्यार्थियों के अभिभावकों व कक्षा 9वी से 12वीं के विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल गतिविधियों में प्रदर्शन कर प्रतिभा दिखाई। इस अवसर पर लकी ड्रॉ में गिफ्ट हैंपर पाकर अभिभावक खुश हुए। डीएस पब्लिक स्कूल के खेल महोत्सव के दूसरे दिन कार्यक्रम का शुभारंभ विशिष्ट अतिथि उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय मित्तल, प्रसिद्ध डा. पंकज जैन, बाल रोग विशेषज्ञ डा. गिरीश कुमार, इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल आर्य, स्कूल मैनेजर सुधीर कुमार शर्मा, डायरेक्टर रेनू शर्मा, प्रधानाचार्य गगन शर्मा ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के सामने दीप प्रज्वलित किया। समापन बेला पर विद्यालय के वि...