हाजीपुर, दिसम्बर 5 -- हाजीपुर । संवाद सूत्र जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) दीग्घी हाजीपुर में आयोजित स्पर्धा वार्षिक खेल प्रतियोगिता के दूसरे दिन एथलेटिक्स की विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रतिभागियों का उत्साह चरम पर रहा। प्रतियोगिता के शुभारंभ के पहले शारीरिक शिक्षा व्याख्याता एवं समन्वयक रेणु कुमारी ने कहा कि एथलेटिक्स हमारे जीवन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण अंग है। यह शरीर को स्वस्थ रखता है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के नवाचारी शिक्षण पद्धति से शैक्षणिक परिदृश्य को जोड़ती है। इसलिए विद्यार्थियों को नियमित रूप से शारीरिक खेलों में भाग लेना चाहिए। तकनीकी अधिकारी तौकीर अहमद ने खिलाड़ियों के उत्साह और खेल भावना की सराहना करते हुए कहा कि प्रतिभागियों में खेलने का जुनून देखने लायक ...