सहारनपुर, दिसम्बर 26 -- प्रभा ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल में चल रहे वार्षिक खेलकूद सप्ताह के दूसरे दिन एलकेजी, यूकेजी., कक्षा चारए पांच व छह के बच्चों विद्यार्थियों ने 100 मीटर दौड़, लॉन्ग जंप, बुक बैलेंस एवं म्यूजिकल चेयर जैसी रोमांचक स्पर्धाओं में भाग लिया। कक्षा छह की लॉन्ग जंप प्रतियोगिता बालक वर्ग में नैतिक, अवि एवं प्रिंस तथा बालिका वर्ग में जसमीत, यशी एवं साइमा रेस प्रतियोगिता में बालक वर्ग में नैतिक, अवि एवं अभिजीत तथा बालिका वर्ग में अंशु, सृष्टि एवं दिव्या ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा पाँच लॉन्ग जंप बालक वर्ग में आयुष कल्याण, शैफुल एवं सुहैल तथा बालिका वर्ग में गौरी, रेशु एवं नित्या ने और रेस प्रतियोगिता बालक वर्ग में शैफुल, अरमान एवं सक्षम तथा बालिका वर्ग में गौरी, नित्या एवं रेशु ने क्रमशः प्रथम, ...