प्रयागराज, नवम्बर 30 -- महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर का वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव रविवार को मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में मनाया गया। शुभारंभ उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति अरुण कुमार, विशिष्ट अतिथि एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट (वित्त एवं राजस्व विभाग) विनीता सिंह, पतंजलि विद्यालय समूह की सचिव डॉ. कृष्णा गुप्ता, कोषाध्यक्ष रवीन्द्र गुप्ता, समूह के निदेशक यशोवर्धन गुप्ता, रेखा बैद आदि ने दीप जलाकर किया। सभी खेलकूद, मार्चपास्ट तथा पिरामिड से मिले अधिकतम बिंदुओं के आधार पर विवेकानंद सदन को ओवरआल चैंपियन घोषित किया गया। वशिष्ठ सदन ने द्वितीय और विश्वामित्र सदन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा छह से आठ तक में देवांश शंकर, कक्षा नौ-दस में प्रशांत राज मौर्य और 11-12 में प्रशांत मंगलम को बेस्ट एथलीट का मेडल दिया गया। हेडब्वॉय कुमार स्कंध रॉय, हेड गर्ल...