प्रयागराज, दिसम्बर 20 -- टैगोर पब्लिक स्कूल में शनिवार को वार्षिक क्रीड़ा दिवस आयोजित किया गया। 565 अंकों के साथ वर्षा हाउस ओवरआल चैंपियन रहा। जबकि 559 अंकों के साथ गीतांजलि हाउस द्वितीय और 521 अंकों के साथ लिपिका हाउस तृतीय स्थान पर रहा। उद्घाटन सारस्वत खत्री पाठशाला के कोषाध्यक्ष तरुण मेहरोत्रा और द्वितीय सत्र का उद्घाटन उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ. हरेश प्रताप सिंह ने किया। विशिष्ट अतिथि खुशबू निषाद थीं। बालिका वर्ग सीनियर में आराध्या केसरवानी, जूनियर वर्ग में नंदिता खन्ना तथा बालक वर्ग सीनियर में मो. अब्दुल्ला तथा जूनियर वर्ग में अक्षित यादव सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किए गए। इस अवसर पर 100, 200 और 400 मीटर की रेस हुई। बच्चों ने जम्बो वंडरलैंड पीटी, रिफ एंड रिदम वर्कआउट, विंग्स ऑफ पीस शील्ड ऑफ नेशन पीटी की प्रस्तुति दी। वरिष...