प्रयागराज, नवम्बर 22 -- गंगा गुरुकुलम विद्यालय फाफामऊ का वार्षिक खेलकूद 'एथलॉस-2025' शनिवार को मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में 'डेअर टू बिगिन डेअर टू विन' थीम पर आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि सीआरपीएफ के डीआईजी धीरज कुमार, सम्माननीय अतिथि डीसीपी ट्रैफिक नीरज कुमार पांडेय तथा उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष आरएस बेदी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सभी प्रतियोगिताओं में अधिकतम अंक 271 व मेडल प्राप्त करके बुद्ध सदन विजयी रहा और उसे वर्ष 2025 की ओवरऑल चैम्पियन ट्रॉफी प्रदान की गई। 255 अंक प्राप्त कर अरविन्द सदन रनरअप रहा जबकि चिन्मय सदन तीसरे स्थान पर रहा। शुरुआत में पांचों सदनों के बच्चों ने मार्च पास्ट और छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व संगीतमय ड्रिल प्रस्तुत किया। कक्षा तीन व चार के बच्चों ने फुल फोर्स, कक्षा चार ...