प्रयागराज, नवम्बर 28 -- पतंजलि ऋषिकुल विद्यालय का वार्षिक खेल महोत्सव शुक्रवार को मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में दो सत्रों में आयोजित किया गया। प्रथम सत्र के मुख्य अतिथि हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति अनिल कुमार एवं द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि प्रिंसिपल चीफ पर्सनल ऑफिसर एनसीआर मुदित चंद्रा रहे। खेल स्पर्धाओं में पवन सदन को ओवरऑल चैंपियन चुना गया, जबकि मार्च पास्ट में आकाश सदन को सर्वश्रेष्ठ सदन का खिताब मिला। न्यायमूर्ति अनिल कुमार ने कहा कि खेल केवल प्रतिस्पर्धा नहीं, बल्कि चरित्र-निर्माण का सशक्त साधन है, जहां हर खिलाड़ी धैर्य, सम्मान और टीम-स्पिरिट जैसे मूल्यों को जीता है। मुदित चंद्रा ने कहा कि खेल, विशेष रूप से टीम खेल उद्देश्यपूर्ण और सार्थक सामाजिक रिश्ते पैदा करते हैं। खेल या एथलेटिक्स में जीतना या हारना बिल्कुल भी महत्वपूर्ण नहीं है, लेकि...