मेरठ, नवम्बर 23 -- रोहटा। श्री शालिग्राम शर्मा स्मारक पीजी कॉलेज रासना में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समापन शनिवार को हुआ। अंतिम दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंध समिति सचिव प्रदीप त्यागी, प्राचार्य प्रो रंजू नारंग ने किया। सचिव प्रदीप त्यागी ने छात्रों से खेल भावना, निष्पक्ष प्रतिस्पर्धा तथा सकारात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रतिभाग करने का आवाह्न किया। प्राचार्य प्रो. रंजू नारंग ने विद्यार्थियों को अनुशासन, नियमों के पालन तथा सर्वांगीण विकास की प्रेरणा दी। पुरुष वर्ग में 100 मीटर दौड़ में सौरभ, 200 मीटर दौड़ में सौरभ, 400 मीटर दौड़ में गौरव, 800 मीटर दौड़ में गौरव, 1500 मीटर दौड़ में अंकुश, 5000 मीटर दौड़ में विशेष, ऊंची कूद में वासु, लंबी कूद में मोहम्मद कैफ, डिस्कस थ्रो में शिवाकर ने गोल्ड जीता। महिला वर्ग म...