वाराणसी, दिसम्बर 7 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। सेंट जॉन्स स्कूल, बीएलडब्ल्यू में शनिवार को वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया गया। विभिन्न स्पर्धाओं में प्राथमिक स्तर के छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरी। मुख्य अतिथि सेंट जॉन्स स्कूल मढ़ौली के प्रधानाचार्य और खेल समन्वयक फादर सुसई राज, मैनेजर फादर जैकब अरना और विभिन्न विद्यालयों से आए प्रधानाचार्य एवं पुरोहितगणों ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। स्वागत नृत्य एवं अन्य कार्यक्रमों की प्रस्तुति के बाद खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर, 200 मीटर, डक रेस, रिले रेस, फ्रॉग रेस सहित कई अन्य स्पर्धाएं हुईं। अंत में विजेताओं को पदक और प्रमाण पत्र दिया गया। आयोजक विद्यालय के प्रधानाचार्य फादर गुरु संतराज ने अतिथियों और अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ भावी खिलाड़ियों के ...