बांका, जनवरी 20 -- बौंसी, निज संवाददाता। शिवधाम स्थित माधवन मेमोरियल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता समारोह के उद्घाटन कटोरिया विधायक पूरनलाल टुडू, संस्थान के चेयरमैन अरविंदाक्षन माडम्बत, प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार पांडे तथा अद्वैत मिशन के प्राचार्य डॉ. शाकिब तौफीक ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अरविंद कुमार पांडे ने अतिथियों का स्वागत बुके एवं अंगवस्त्रम भेंट कर किया इसके पश्चात अतिथियों ने खेल मैदान में पहुंचकर प्रतियोगिताओं का औपचारिक शुभारंभ किया। बैडमिंटन ट्रैक पर कॉर्क फेंककर खेल का उद्घाटन किया गया, जबकि वॉलीबॉल कोर्ट पर चेयरमैन अरविंदाक्षन माडम्बत ने बॉल फेंककर प्रतियोगिता की शुरुआत की। इस दौरान अतिथियों ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर उनका उत्साहवर्धन किया। विधायक पूरनलाल टुडू ने ...