संभल, नवम्बर 9 -- बबराला स्थित डीएवी फर्टिलाइज़र पब्लिक स्कूल में शनिवार को अंतरसदनीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन उत्साह, अनुशासन और खेल भावना के साथ किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों में टीमवर्क, अनुशासन और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को बढ़ावा देना रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ शैक्षणिक समन्वयिका विनीता श्रीवास्तव द्वारा ध्वजारोहण के साथ हुआ। उन्होंने कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग हैं, जो अनुशासन, समर्पण और सहयोग का पाठ सिखाते हैं। प्रतियोगिता में 800 मीटर दौड़, शॉट पुट, लॉन्ग जंप, डिस्कस थ्रो, हाई जंप और रिले रेस जैसी विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन किया गया। सभी सदनों के प्रतिभागियों ने जोश और उमंग के साथ हिस्सा लिया और उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन से दर्शकों की तालियाँ बटोरीं। प्राचार्य आनन्द स्वरूप सारस्वत ने कहा कि खेल विद्यार...