शामली, नवम्बर 30 -- कैराना। सेंट आरसी सांईटिफिक कॉन्वेंट स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कैराना समय पाल अत्री ने विजेता खिलाड़ियों को गोल्ड, सिल्वर, ब्रांज मैडल पहनाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया तथा छात्र-छात्रा खिलाड़ियों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी प्रतिभाग करने के लिए प्रेरित किया। प्रतियोगिता में बालिका वर्ग स्पून रेस में फलक गोल्ड, जोया सिल्वर, खुशी ब्रांज तथा 100 मीटर दौड़ में फरहा गोल्ड, दिशा सिल्वर, अनुष्का व प्राची ब्रांज, म्यूजिकल चेयर में रिया गोल्ड, आरूषी सिल्वर, अनम ब्रांज, 200 मीटर दौड़ में सोनाक्षी गोल्ड, शमा सिल्वर, खुशी ब्रांज, म्यूजिकल चेयर द्वितीय ग्रुप में अलीना गोल्ड, अनन्या सिल्वर तथा खुशी ब्रांज मैडल विजेता बनी। वहीं बाल...