मुरादाबाद, दिसम्बर 1 -- मुरादाबाद। गोविंदनगर स्थित एसएनडी चिल्ड्रन एकेडमी में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर सुबह से ही रंग-बिरंगे झंडों, उत्साहित बच्चों और तालियों की गूंज से सराबोर रहा। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि नितिन अरोरा, दयानंद कॉलेज की शिक्षक अनीता फरसवाण, विद्यालय के प्रधानाचार्य सीबी गिरी और डायरेक्टर संजय यादव ने किया। प्रतियोगिता की शुरुआत एसएनडी प्ले ग्रुप के बच्चों के कार्यक्रमों से हुई। छोटे-छोटे बच्चों ने रिले रेस, बैलून रेस, स्पून-लेमन रेस, हॉपिंग रेस, बाधा दौड़ समेत कई प्रतियोगिताओं में फुर्ती, संतुलन और खेल भावना का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के अंत में विजेताओं को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...