बिजनौर, नवम्बर 14 -- भारत स्वरूप एकेडमी धामपुर में वार्षिक खेलकूद का आयोजन किया गया। शुभारंभ प्रबंधन समिति के सदस्य परवेंद्र व प्रधानाचार्य परीक्षित कुमार ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। मौके पर सांस्कृतिक, हास्य नाटक का मंचन किया गया। जूनियर वर्ग में खो-खो में अतब, अरहान, इब्राहिम,चर्चित, उबैद अंश, अन्वित साहिब लक्ष्य आदि को गोल्ड मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। जूनियर 100 मीटर व म्यूजिकल चेयर रेस में ओजस, आदित्य, हरप्रीत, जैद, उसेफ, मोक्ष पाल, भूमिका, कुश दक्ष, तनीषा, लक्ष्य दीक्षांत, हनी, यशस्वी ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया। टग ऑफ़ वार सीनियर ग्रुप में प्रगति हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जूनियर ग्रुप में स्मृति हाउस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। बॉलीबॉल सीनियर ग्रुप में कक्षा 9 ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। अंत में प्रबंधन समिति ...