रांची, फरवरी 1 -- पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी के सपारोम स्थित आरसी मिशन स्कूल में शनिवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें नेहरू ग्रुप सर्वाधिक अंक प्राप्त कर ओवरऑल चैंपियन बना। इससे पूर्व चारों ग्रुप के विद्यार्थियों ने आकर्षक मार्च पास्ट और ड्रिल किया। साथ ही आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। वहीं मुख्य अतिथि राज्य के अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री चमरा लिंडा ने कहा विद्यालय वह नर्सरी है जहां बच्चों का जीवनरूपी पौधा तैयार होता है और बच्चों के लिए आठ से 15 वर्ष का समय सबसे महत्वपूर्ण होता है। मंत्री चमरा लिंडा बचपन में जिस विद्यालय में कभी पढ़ा करते थे वहीं बतौर मुख्य अतिथि पहुंचने पर भावुक हो गए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक फादर अजीत कल्याण ने बताया कि आरसी मिशन स्कूल में लगभग 2000 बच्च...