गाज़ियाबाद, दिसम्बर 7 -- गाजियाबाद। उत्तर रेलवे के सिग्नल एवं टेलीकॉम ट्रेनिंग सेंटर में आंतरिक वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दम दिखाया। प्रतियोगिता का शुभारंभ ट्रेनिंग सेंटर के प्रधानाचार्य हरि प्रसाद ने किया। क्रिकेट प्रतियोगिता में ट्रेनिंग सेंटर के स्टाफ समेत पांच टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में अप्रेंटिस टेक्नीशियन सिग्नल उत्तर मध्य रेलवे की टीम ने बेहतर प्रदर्शन करके प्रथम स्थान हासिल किया। दूसरे स्थान पर रिफ्रेशर सिग्नल की टीम रही। सभी खिलाड़ियों को सम्मानित कर आगे भी अच्छा खेलने के लिए प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...