सहारनपुर, दिसम्बर 8 -- जनता मॉन्टेसरी जूनियर हाईस्कूल में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता में सबसे अधिक मेडल प्राप्त कर जैस्मीन हाउस विजेता बना। विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मेडल और ट्रॉफियां अपने नाम की। समापन अवसर पर स्कूल प्रबंधन ने विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल पहनाकर और ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया। सोमवार को देवबंद मार्ग स्थित जनता स्कूल में आयोजित रेस प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से अहाना ठाकुर तथा अद्विता ठाकुर तथा अंश मलिक प्रथम, अर्शी तथा हर्ष द्वितीय तथा रिया व अर्श तृतीय स्थान पर रहे। एलकेजी व यूकेजी क्लब में सूर्यांश प्रथम, शौर्य द्वितीय तथा मशीउल्लाह तृतीय स्थान पर रहे। म्यूजिकल चेयर में नर्सरी से पुन्य तनेजा और यश, यूकेजी से सत्यम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। फ्रॉग रेस...