सहारनपुर, दिसम्बर 12 -- स्प्रिंग डेल पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता शुक्रवार को संपन्न हुई। इस दौरान दौड़ समेत विभिन्न प्रतियोगिताओं में कक्षा तीन से नौ तक के विद्यार्थियों ने छात्र छात्राओं ने अपनी खेल क्षमता का दमखम के साथ परिचय दिया। कार्यक्रम में स्कूल संस्थापिका अतिया फैजान सिद्दीकी, ने कहा कि खेल हमें न केवल शारीरिक रूप से मजबूत बनाते हैं, बल्कि टीम भावना और नेतृत्व जैसे जीवन के महत्वपूर्ण मूल्यों को भी सिखाते हैं। चेयरमैन साद सिद्दीकी और को-चेयरमैन अहमद सिद्दीकी और हेड मलिक मोअज्जम मलिक एवं जूनियर कैंपस की प्रिंसिपल शिप्रा सहगल ने भी छात्रों की शानदार खेलों की सराहना की। इस दौरान विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। इस दौरान हेड मिस्ट्रेस मोनिसा ख़ालिद गुल, मुशीर उज्जमान, सलेम राज सम...